लक्ष्य से भी ज्यादा कर संग्रहण, जीएसटी में बड़ी बढ़त बक्सर खबर। वित्तीय वर्ष 2024-25 में बक्सर अंचल के वाणिज्य कर विभाग ने कर संग्रहण में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। निर्धारित लक्ष्य 144.34 करोड़ रुपये के मुकाबले विभाग ने 144.52 करोड़ रुपये का राजस्व संग्रहण किया है। इसमें जीएसटी के तहत 141.34 करोड़ रुपये और पेशा कर के तहत 3.20 करोड़ रुपये का योगदान रहा। पिछले वर्ष के राजस्व संग्रहण 105.93 करोड़ रुपये की तुलना में इस वर्ष लगभग 36.42% की वृद्धि दर्ज की गई है। इस शानदार उपलब्धि पर राज्य-कर संयुक्त आयुक्त तेज कान्त झा ने जिले के सभी निबंधित व्यवसायियों, जीएसटी प्रैक्टिशनरों, अधिवक्ताओं, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और अन्य स्टेक होल्डर्स का आभार व्यक्त किया है।
बक्सर अंचल कार्यालय के अधिकारियों का कठिन परिश्रम और समर्पण इस उपलब्धि का मुख्य कारण रहा। राज्य कर उपायुक्त रणजीत कुमार, राज्य-कर सहायक आयुक्त मयंक मृणाल, शालिनी प्रिया और अन्य कर्मियों ने इस चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को पूरा करने में अहम भूमिका निभाई। राज्य कर संयुक्त आयुक्त ने बताया कि चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए डाटा एनालिसिस, फेक इनपुट टैक्स क्रेडिट पकड़ने, करदाताओं के व्यवहार की ऑनलाइन मॉनिटरिंग और विभागीय निदेशों का सख्ती से अनुपालन जैसे उपाय अपनाए गए। मार्च 2025 में विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य 18.08 करोड़ रुपये था, लेकिन बक्सर अंचल ने इसे भी पार करते हुए 22.85 करोड़ रुपये का संग्रहण किया। यह लक्ष्य का 126.38 प्रतिशत है, जो विभाग की कड़ी मेहनत और रणनीतिक प्रयासों का प्रमाण है।