– शाम 5:13 से पहले कर लें पूजा व कथा
बक्सर खबर। पति की लंबी उम्र के लिए किया जाने वाला हरतालिका तीज व्रत आज 9 नौ सितम्बर को मनाया जा रहा है। इसको लेकर महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं। शास्त्रीय मान्यता के अनुसार पूजा हस्त नक्षत्र में करने का विधान है। यह नक्षत्र बुधवार की संध्या से प्रारंभ हो गया हैं। इस दौरान पूजा करने अथवा कथा सुनने का क्या उपयुक्त समय है ?
यह पूछने पर पंडित नरोत्तम द्विवेदी ने बताया कि यह व्रत पति की दीर्घायु के साथ मनवांक्षित वर की प्राप्ति के लिए किया जाता है। कभी यह व्रत मांता पार्वती ने किया था। उसी के अनुरुप महिलाएं भगवान शिव व मांता पार्वती की पूजा करती हैं। हस्तक नक्षत्र आज अपराह्न 5:13 तक है। इस लिए इससे पूर्व ही पूजा कर लेना उपर्युक्त है।