-दोपहर के वक्त हुई दुर्घटना, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
बक्सर खबर। स्टेशन रोड के नेशनल लॉज में रहकर पिता के साथ काम करने वाले किशोर की संदिग्ध मौत हो गई है। मृतक का नाम भज्जी है, जिसकी उम्र लगभग 15 वर्ष थी। हालांकि उसके पिता अवतार सिंह ने बताया कि यह दुर्घटना खेल-खेल में हुई है। वह गत्ता खेल रहा था, गिरा और चोट आई गई। मैं सुबह काम पर निकल जाता हूं। दोपहर के वक्त आया तो देखा कमरे में लेटा है। अचेत सा पड़ा था तो उसे लेकर सदर अस्पताल गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सरदार का यह परिवार उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर, ग्राम नूरपुर का निवासी है। पूछने पर मृतक के पिता ने बताया कि हम लोग यहां चश्मे और जड़ी-बूटी वाली दवा का काम करते हैं। वह मेरे साथ ही काम में हाथ बटाता था। पिता की सूचना पर वहां नगर थाने की टीम पहुंची और पंचनामा कर शव पिता के हवाले किया। हालांकि सूत्रों की मानें तो स्टेशन के लॉज में यह किशोर दुर्घटना के वक्त अकेला था। कमरे में खिड़की से गमछा बांध वह लटक गया।
जब लोगों ने देखा तो दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला गया। सभी लोग लेकर उसे अस्पताल भागे। लेकिन, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जांच के लिए नगर कोतवाल दिनेश मलाकार भी मौके पर पहुंचे। पिता द्वारा यह कहना कि खेल-खेल में ऐसा हुआ है। उनके बयान के कारण सब लोग चुप्पी साधे हुए थे। क्योंकि अवतार सिंह की कहानी बहुत ही दर्द भरी है। बड़ा बेटा पहले ही गुजर गया है। पत्नी चोटिल है, इस वजह से दूसरे बेटे को साथ रखते थे। अब वह भी नहीं रहा। उनकी दुख भरी कहानी सुन सभी हतप्रभ है।