किशोर की नदानी से बुझ गया घर का इकलौता चिराग

0
462

बक्सर खबर: डुमरांव व टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन के बीच स्थित बीबी गिरी हाल्ट के पास बुधवार की देर शाम टेªन की चपेट में आने से एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक शिवम दूबे उम्र 15 वर्ष कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के बड़का ढकाईच गांव निवासी रामाकांत दूबे का इकलौता पुत्र है। उसकी एक बहन भी है जो उससे बड़ी है। घटना बीबी गिरी हाल्ट से एक किलोमीटर पश्चिम पोल संख्या 640/30-28 के बीच डाउन लाईन की है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि किशोर का खेत रेलवे लाईन के तरफ है वह बुधवार की शाम अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल तथा अपना खेत घूम घर लौट रहा था कि टैªक पार करने के प्रयास में वह किसी टेªन की चपेट में आ गया। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक का शव टैªक पर ही पड़ा था। जिस कारण तत्काल डाउन लाईन में टेªनों का परिचालन रूक गया। जानकारी के अनुसार जिस वक्त इस हादसें व टैªक पर शव पड़े होने की जानकारी डुमरांव स्टेशन प्रबंधन व जीआरपी को मिली उस वक्त स्टेशन पर डाउन में पटना सिकंदराबाद एक्पे्रस खड़ी थी।

उसे यही रोक दिया गया। करीब सवा घंटा तक पटना सिकंदराबाद एक्सपे्रस टेªन डुमरांव स्टेशन पर रूकी रही। इस दौरान इतने ही देर तक बरूना स्टेशन पर पैसेंजर टेªन व बक्सर स्टेशन पर फरक्का एक्सपे्रस को रोकना पड़ा। बाद में शव को टैªक से हटाने के बाद परिचालन बहाल हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर कोहराम मच गया। पिता रामाकांत के साथ ही मां तथा बड़ी बहन घटना के बारे में सुनते ही बेसुध हो गये। जंगल की आग की तरह यह खबर पूरे गांव में फैल गई तथा परिजन समेत गांव के सैकड़ो लोग घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े। इधर जीआरपी ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्डम के लिए सदर अस्पताल भेजा। ग्रामीण सूत्रों की मानें तो मृतक काफी मेधावी तथा मिलनसार था तथा इसी वर्ष मैट्रिक की परीक्षा पास किया था। उसके मौत के बाद परिजनों पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है। समाचार लिखे जाने तक परिजन बेसुध थे तथा किसी से कुछ बात करने की स्थिति में नहीं थे। घटना के दूसरे दिन भी गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here