ट्रक की चपेट में आने से किशोर की मौत

0
483

-सात घंटे जाम रहा एनएच 120, मुआवजे की मांग
बक्सर खबर। डुमरांव थाना के बंझुडेरा गांव के समीप ट्रक की चपेट में आने से किशोर की मौत हो गई। रवि मछहरा नाम का पन्द्रह वर्षीय किशोर इसी थाना क्षेत्र के नंदन गांव का निवासी था। गुरुवार की सुबह दस बजे साइकिल से मछली खरीदने कोरानसराय जा रहा था। तभी डुमरांव-कोरानसराय नहर मार्ग पर पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

ग्रामीणों को जब दुर्घटना की सूचना मिली तो वे नहर मार्ग पर आ जमे। मुआवजे की मांग होने लगी। लेकिन, पुलिस को छोड़ अन्य कोई वहां नहीं पहुंचा। आक्रोशित ग्रामीण वहां से सीधे एनएच 120 (डुमरांव-बिक्रमगंज मार्ग) पर आ जमे। मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। सूचना मिलते ही अन्य वरीय पदाधिकारी वहां पहुंचे और प्रदर्शन करने वालों को समझाने लगे।

लेकिन, चार लाख रुपये मुआवजा की मांग कर रहे लोगों ने सात घंटे तक एनएच को जाम किया। इस वजह से एनएच पर भारी जाम लग गया। अधिकारियों ने समझाया चार लाख रुपये का अनुदान आपदा विभाग से स्वीकृत होने के बाद मिलता है। तब जाकर शाम में जाम समाप्त हुआ। ग्रामीणों ने कहा नहर मार्ग पर बड़े वाहनों के जाने की अनुमति नहीं थी, वैरियर लगे थे। जिसे हटा दिया गया है। उसे भी लगाया जाए, नहीं तो ऐसी दुर्घटनाएं होती रहेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here