‌‌‌ सड़क दुर्घटना में घायल किशोर की मौत, दो अन्य घायल

0
1856

-सोमवार की शाम मांगलिक समारोह में जा रहे थे तीन युवक
बक्सर खबर। सिमरी थाना के खरहाटाड कोनाटी के समीप तीन किशोर घायल हो गए। लेकिन, उनमें से दो कहीं उपचार के लिए चले गए। एक किशोर वहीं पड़ा रहा। जब परिजनों को इसकी सूचना मिली तो वे उसे लेकर सिमरी अस्पताल गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत किशोर का नाम राजू कुमार (15वर्ष) पिता मुरारी राम था। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी पूछताछ के लिए पहुंची। मुरारी राम सिमरी के नगपुरा गांव के निवासी हैं।

उन्होंने पुलिस को बताया मेरे ही गांव के अंश कुमार पिता अशोक चौरसिया व सचिन कुमार के साथ मेरा बेटा किसी मांगलिक समारोह के लिए घर से निकला था। कुछ घंटे बाद मुझे दूसरे लोगों ने सूचना दी। आपका बेटा खरहाटाड कोनाटी के समीप अचेत अवस्था में पड़ा है। हम लोग वहां भागे-भागे पहुंचे। शायद वहीं उसके साथ अनहोनी हो गई थी। क्योंकि अस्पताल आने पर चिकित्सकों ने उसे मृत बताया। सूत्रों की माने तो इस दुर्घटना में अंश व सचिन भी घायल हैं। लेकिन, उनका उपचार कहां चल रहा है। इसकी सूचना नहीं मिली है। आज मंगलवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के उपरांत किशोर का शव परिजनों को सौंप दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here