आज ब्रह्मपुर में तेजस्वी यादव की चुनावी जनसभा

0
686

– पार्टी प्रत्याशी सुधाकर सिंह के लिए करेंगे प्रचार..
बक्सर खबर। लोकसभा चुनाव के छठे चरण के वोटिंग के बाद अब सातवें चरण की तैयारी ने जोर पकड़ लिया है। लिहाजा तमाम बड़े नेता पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में धुआंधार प्रचार कर रहे हैं। कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के पक्ष में बक्सर में जनसभा को संबोधित किया तो वही आज रविवार को महागठबंधन प्रत्याशी सुधाकर सिंह के पक्ष में तेजस्वी प्रसाद यादव ब्रह्मपुर बाजार में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। तेजस्वी प्रसाद यादव के चुनावी परिभ्रमण कार्यक्रम के मुताबिक वे 1:55 पर ब्रह्मपुर बाजार पहुंचेंगे जहां वह जनसभा को संबोधित करेंगे।

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए छः चरणों का मतदान अब तक हो चुका है। आखिरी सातवें चरण के लिए 1 जून को मतदान होना है। लिहाजा तमाम राजनीतिक पार्टियों के तरफ से चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी गई है। इसी कड़ी में नेता अपने विरोधियों पर जमकर निशाना भी साध रहे हैं। कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए मंच से महागठबंधन पर जमकर हमला बोला था। इधर तेजस्वी प्रसाद यादव भी अब तक पिछले चुनावी जनसभाओं में BJP पर जुबानी हमला करते रहे हैं।

ऐसे में यह देखना भी दिलचस्प होगा कि जब तेजस्वी प्रसाद यादव बक्सर के ब्रह्मपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे तो एक बार फिर भाजपा पर हमला करने से नहीं चूकेंगे। फिलहाल तेजस्वी प्रसाद यादव के बक्सर के ब्रह्मपुर में होने वाली चुनावी जनसभा को लेकर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। गौरतलब है कि ब्रह्मपुर विधानसभा का इलाका आरजेडी का गढ़ रहा है। और यहां से शंभू यादव आरजेडी के सिटिंग विधायक हैं। लिहाजा जब तेजस्वी प्रसाद यादव चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे तो जाहिर तौर पर वह मतदाताओं को पार्टी पक्ष में लुभाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here