-होम क्वॉरंटाइन किए गए लोग बरतें सतर्कता
बक्सर खबर। जिले में आज रविवार की शाम दस और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यह सभी नावानगर प्रखंड क्षेत्र के हैं। जिला प्रशासन के अनुसार इनमें से 7 लोग होम क्वॉरंटाइन थे एवं तीन सेंटर में रखे गए थे। प्रशासन इनके लिए उचित कदम उठा रहा है। इसमें रुपसागर के दो लोग 22 एवं 55 वर्ष, बसुदेवा से 24 वर्षीय, अतिमि से 28 वर्ष, कडसर से 29 वर्ष,
डेहरी से 27, भटौली से 24, बाबूगंज इंग्लिश से 55, बेलाव से 16 एवं रेवटियां से 27 वर्षीय व्यक्ति की पहचान हुई है। इस तरह अब जिले में कुल सक्रिय रोगियों की संख्या 36 हो गई है। यहां ध्यान देने योग्य बात यह है कि, जीन लोगों को होम क्वॉरंटाइन किया गया है। वे विशेष सतर्कता बरतें। क्योंकि वर्तमान समय में सावधानी ही बचाव है। किसी तरह की लापरवाही न बरतें। स्वयं को सबसे अलग और सुरक्षित रखें। गांव में रहने वाले लोग भी सामाजिक दूरी का पालन करें।
Bgb had dhann have the head