बक्सर के चुन्नी गांव में दिल दहला देने वाली घटना, पुलिस जांच में जुटी बक्सर खबर। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चुन्नी गांव में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। गांव के बाहर दस साल के मासूम का शव पेड़ से लटका मिला, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान अशोक कुमार (10) पिता रामबाबू के रूप में हुई है। जैसे ही परिजनों को घटना की सूचना मिली, घर में कोहराम मच गया। पूरे गांव में मातम और सन्नाटा छा गया। परिजन सदमे में हैं और पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक को बीते दिन घर में किसी बात पर डांट-फटकार मिली थी।
आशंका जताई जा रही है कि इससे आहत होकर उसने यह कदम उठाया हो, हालांकि पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों से पूछताछ की जा रही है और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है ताकि किसी भी तरह की अनहोनी की संभावना की पुष्टि की जा सके। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह आत्महत्या का मामला है या फिर इसके पीछे कोई गहरी साजिश छिपी है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।