आतंकी हमले खिलाफ एबीवीपी ने जलाया पाक झंड़ा

0
56

बक्सर खबरः जम्मू-काश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ कैंप पर आतंकवादी हमले के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का झंडा जलाते हुए पाक पीएम का पुतला दहन किया। एबीवीपी ने राजगढ़ चैक पर झंडा जलाया। इस दौरान आंदोलनकारी पाकिस्तान के विरोध में जमकर नारे भी लगा रहे थे। इससे पूर्व एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने नगरमंत्री अभिषेक पाठक के नेतृत्व में नगर में बाइक जुलूस निकाल कर शहीद जवान अमर रहे व पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये।

कार्यकताओं ने पाकिस्तानी आतंकवादी हमला की कड़ी निंदा करते हुए पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित करने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि जब कभी देश में शांति का माहौल बनने लगता है तभी पाकिस्तान अपने नापाक इरादे पर अमल करते हुए भारत में इस तरह के खूनी होली खेल कर जश्न मनाता है। बीकेएसयू के संयोजक अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि पाकिस्तान हमारे साथ सीधे चार युद्ध लड़ चुका है। जिसमें उसे करारी हार मिली है। लेकिन अब परोक्ष रूप से युद्ध लड़ रहा है। इसलिए अब समय आ गया है कि अब उसी के भाषा में उसे जबाब दिया जाये। वहीं परिषद के भोजपुर व बक्सर जिला संयोजक दीपक यादव ने कहा कि अमेरीका ने जिस तरह लादेन पर हमला कर आंतक को खत्म करने का प्रयास किया उसी तरह अब भारत को पाकिस्तान पर हमला कर अपने सैनिकों के शहादत का बदला लेना चाहिए। मौके पर एबीवीपी के संटू मित्रा, अभिषेक चैरसिया, विश्वजीत कुमार, आशीष शर्मा, गोलू कुमार पाण्डेय, प्रभाकर तिवारी, कमलानंद, बब्लू राम, प्रदीप केशरी, जगदीश समेंत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here