योगी शील नाथ जी बनाए गए आदिनाथ अखाड़ा के पीठाधीश्वर

0
641

– महारुद्र यज्ञ संपन्न, समारोह में शामिल हुए राजस्थान के बालक नाथ स्वामी
बक्सर खबर । अक्षय तृतीया की तिथि से प्रारंभ हुआ रुद्र महायज्ञ 16 मई को संपन्न हो गया। नाथ बाबा मंदिर में आयोजित इस अनुष्ठान की पूर्णाहुति के उपरांत शील नाथ जी को आदिनाथ अखाड़ा का पीठाधीश्वर मनोनीत किया गया। 16 मई से  आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राजस्थान से नाथ संप्रदाय के प्रमुख बालक नाथ स्वामी भी पहुंचे। जो अलवर से सांसद भी रह चुके हैं।

इसके अलावा देश के विभिन्न हिस्सों से आए नाथ संप्रदाय से जुड़े लोगों ने विधिवत चादरपोशी कर आदिनाथ अखाड़ा का पीठाधीश्वर घोषित किया।  हालांकि कुछ वर्ष पूर्व नाथ बाबा जी के परम पद हो जाने के उपरांत से ही उन्हें यह जिम्मेवारी मिल गई थी। लेकिन संत समाज द्वारा चादरपोशी की रस्म अदा करने के उपरांत इसकी विधिवत घोषणा की गई। जिससे नाथ संप्रदाय के सभी प्रमुख अखाड़ों के पीठाधीश्वर भी उपस्थित रहे। साथ ही बक्सर एवं आसपास के सभी आदिनाथ अखाड़े के प्रतिनिधि भी इसमें शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here