उपर वाला मेहरबान, स्टेशन पर फकीरों ने लिया पिज्जा का आनंद

1
1263

-देखने वाले भी हैरान, बांटने वालों ने बताया पता-ठिकाना
बक्सर खबर। स्टेशन और उसके आस-पास लेटे फकीरों को कुछ लोग मंगलवार की शाम जगाने पहुंच गए। आवाज सुन उठ बैठे लोगों को युवकों ने हाथ में एक-एक पैकेट पकड़ा दिया। पूछने पर बताया यह पिज्जा है। इसे आप खा सकते हैं, अपनी भूख मिटा सकते हैं। भूखे को जब भोजन मिलता है तो उसकी आंख में अलग ही खुशी होती है। लेकिन, आस-पास बैठे लोगों को जब यह पता चला कि स्टेशन पर पिज्जा बंट रहा है तो वे हैरान रह गए।

सबने यह माना, उपर वाला चाहे तो फकीर भी पिज्जा खा सकता है। वह भी बैठे-बैठे। अब हम लौटते हैं मूल विषय पर यह बांट कौन रहा था और क्यूं ? पूछने पर ज्ञात हुआ युवाओं की यह टोली चरित्रवन से आई है। इनके नाम अमृत कुमार, चंदन राय, रवि पांडेय, मनीष ओझा व बिट्टू सिंह हैं। पूछने पर उन लोगों ने बताया हम लोगों ने मिलकर पिछले सप्ताह की चरित्रवन के शिक्षक कालोनी के सामने अपना नया रेस्टोरेंट खोला है। जिसका नाम है ई एफ सी ।

हमारे यहां बर्गर, सैंडविच, कोल्ड काफी, कई तरह के शीतल पेय आदि उपलब्ध है। हम लोगों ने तय किया कि उद्घाटन के दस रोज होने जा रहे हैं। हम जो बनाते हैं, उसे कुछ ऐसे लोगों को खिलाना चाहिए। असहाय, दिव्यांग, मजबूर अथवा फकीर का जीवन व्यतीत कर रहे हैं। इसके लिए हमारे संस्कार व धर्म ने भी प्रेरित किया। सो हमने ऐसा किया और आगे भी करते रहेंगे। यह बातें अमृत ने बक्सर खबर से कहीं। अगर आप भी इस रेस्टोरेंट से कुछ मंगाना चाहें तो इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। (8084575796)

1 COMMENT

  1. Dekhawa nhi karna chahiye bhai.
    Our jo dekha kar karta hai wo kiya huwa nhi wo dekhawa hota h our bhai tumne bhi wahi kiya hai dekhawa. Our aise log se sawdhan rhna chahiye.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here