बक्सर खबर। गोलंबर बक्सर के पास स्थित पशु मेले की जमीन विवादित है। वहां का दाखिल खारिज नहीं हो रहा है। बावजूद इसके धीरे-धीरे निर्माण का सिलसिला चलता ही रहता है। इसमें प्रशासनिक स्तर से भ्रष्टाचार के द्वारा दाखिल खारिज कराने का मामला भी कई मर्तबा उजागर हो चुका है। जिसे डीसीएलआर के द्वारा निरस्त भी किया गया था। एक बार फिर यहां निर्माण कार्य जोरो पर है। इसकी सूचना शनिवार को रितेश श्रीवास्तव ने अनुमंडल कार्यालय को दी। जिसमें धारा 144 के तहत कार्य रुकवाने का आग्रह किया गया।
प्रशासन ने इस पर कार्रवाई करते हुए सीओ को मौके पर भेजा। जिन्होंने वहां चल रहे निर्माण को फिलहाल रुकवा दिया है। लेकिन, वहां हर समय सीओ तो मुस्तैद नहीं रहेंगे। ऐसी स्थिति में विधि व्यवस्था का खतरा भी बने रहने की संभावना है। शिकायत कर्ता के अनुसार इस मामले में सरकारी अधिवक्ता समेत कई दबंग किस्म के लोग हैं। जो पुलिस की मिलीभगत से ऐसा कर रहे हैं। इस मामले में पूर्व से एसपी तक को आवेदन दिया गया है। शिकायत कर्ता के अनुसार ढ़ाई कट्ठा जमीन उसके चचेरे बड़े भाई ने खरीदी है। उसे भी इन लोगों द्वारा अतिक्रमीत किया जा रहा है।