-अधिकारियों ने किया दौरा, मिलेगा रोजगार
बक्सर खबर। एसटीपीएल चौसा के परियोजना कार्यस्थल का मंगलवार को सुशील शर्मा निदेशक विद्युत और ए के सिंह निदेशक वित्त एसजेवीएन का आगमन हुआ है। इन अधिकारियों ने परियोजना क्षेत्र के कार्यों का जायजा लिया और एसटीपीएल के अधिकारियों को नई उर्जा प्रदान की। उनका आगमन बहुत विशेष था। क्योंकि इस समय पर पावर प्लांट मैं कंस्ट्रक्शन का वर्क काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। बैठक के दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से भी बात की। चर्चा के दौरान उन्होंने कहा पूरे विद्युत परियोजना क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा। लोगों को रोजगार ही नहीं बिहार के लोगों को नई ऊंचाई प्राप्त होगी।
बैठक समाप्त होने के बाद चौसा पावर प्लांट के यूनियन मजदूर संघ से भी बातचीत की। जिसमें अध्यक्ष गौरव राय, उपाध्यक्ष अजय चौधरी ने अपनी बातों को उनके सामने रखा और रोजगार के मुद्दे की ओर ध्यान आकर्षित करवाया। जिसके जवाब में चौसा थर्मल पावर प्लांट के कार्यकारी अध्यक्ष संजीव सूद और निदेशक विद्युत और निदेशक वित्त द्वारा इस समस्या को अच्छे तरीके से सुलझा करके परियोजना क्षेत्र में पूर्ण विकास करने के लिए पूरी तरह से आश्वासन देते हुए बताया कि वह रोजगार के मुद्दे को जरूर हल करेंगे। किसी भी प्रकार की समस्या को आपसी बातचीत से अच्छे से सुलझाया जाएगा। बैठक में संयोजक आलोक तिवारी, प्रवक्ता मनेंद्र तिवारी और सचिव, नीरज ,नीतीश, जय राम सिंह यादव, राकेश चंदन बडू तिवारी प्रभु नारायण, संदीप राय आदि मौजूद थे।