पैक्स अध्यक्ष से वसूली जाएगी गोदाम निर्माण की राशि

0
412

-लोकायुक्त ने दिया वसूली का निर्देश, 10 लाख का फर्जीवाड़ा
बक्सर खबर। चौसा प्रखंड के रामपुर कला पैक्स में फर्जीवाड़ा खुलकर सामने आया है। यहां सहकारिता विभाग से गोदाम बनाने के लिए मिली राशि से कहीं और निर्माण करा लिया गया। जबकि पैक्स के पास अपनी जमीन थी। बावजूद इसके दूसरी जमीन लीज पर ली गई। लेकिन, गोदाम वहां भी न बनकर कहीं और बन गया। इसकी शिकायत कई मर्तबा हुई। फिलहाल मामला लोकायुक्त के यहां चल रहा है। जिसमें 10 लाख 70 हजार रुपये वसूली का निर्देश दिया गया है।

साथ ही तत्कालीन सहकारिता पदाधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई की बात कही गई है। लेकिन, वे सेवानिवृत हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार यह आरोप निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष आशीष राय पर लगा है। पिछले दिनों इसकी सुनवायी लोकायुक्त के यहां हुई। जिसमें उन्होंने सवाल पूछा। क्या राशि जमा करा ली गई है। विभाग की तरफ से वहां पहुंचे प्रभारी सहकारिता पदाधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव ने इस दिशा में कार्य करने की बात कही। इस संबंध में पूछने पर उन्होंने बक्सर खबर को बताया ऐसा आदेश हुआ है। लेकिन, अभी सुनवायी चल रही है।

वहीं पैक्स अध्यक्ष से जब इस सिलसिले में बात हुई तो उन्होंने कहा। यह पूरा आरोप गलत है। पहली बात तो राशि का गबन नहीं हुआ। उससे गोदाम बनाया गया है। दूसरे की जिस जमीन पर वह भवन बना है। वह पैक्स द्वारा लीज पर ली गई जमीन है। सुनवायी चल रही है। मैंने अपना पक्ष रखा है। मामले की दोबारा जांच होनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here