गंगा के तीर जमा हो रहे मोबाइल वीर, यूपी के टावर से चला रहे नेट का तीर

0
461

– शाम के समय गंगा घाटो के किनारे पर्यटक स्थल सा नजारा
बक्सर खबर। अग्निपथ को लेकर जारी उपद्रव को देखते हुए 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा अपने जिले में बंद कर दी गई है। इस वजह से बक्सर के गंगा घाटों के किनारे युवाओं की अच्छी खासी भीड देखी जा रही है। पड़ोसी प्रदेश यूपी  के सीमावर्ती नेटवर्क से मोबाइल कनेक्ट कर युवा सोशल अकाउंट अपडेट कर रहे हैं।

एवं कुछ लोग अपनी जरुरी काम भी निपटा रहे हैं। यह नजारा देखने वाले लोग कर रहे हैं  अग्नि वीर की वजह से मोबाइल वीर घरों से बाहर निकल आए हैं। शाम को तो यह नज़ारा और भी देखने लायक हो जाता है। शनिवार की शाम शहर के गोलाघाट से लेकर सती घाट, राम रेखा घाट, नाथ बाबा घाट से लेकर सोमेश्वर स्थान तक गंगा किनारे बैठ कर युवा इंटरनेट का आनंद उठा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here