-आधे घंटे विलंब से खुली सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस
बक्सर खबर। आज रविवार को पुलिस चालक की लिखित परीक्षा देने लगभग सात हजार छात्र बक्सर आए थे। दोपहर बारह बजे के बाद जब वे परीक्षा दे बाहर निकले तो लौटने के लिए उनकी भीड़ स्टेशन पर जमा हो गई। पहली ट्रेन 22947 सूरत-भागलपुर वहां पहुंची। जिनको पटना की तरफ जाना था। सभी उस ट्रेन पर सवार होने लगे। उनकी संख्या इतनी थी कि बोगियां भर गई। वे इंजन पर सवार हो गए।
वह भी इतनी संख्या में की ट्रेन का इंजन दिखाई नहीं दे रहा था। चालक ने गाड़ी आगे ले जाने से मना कर दिया। खबर स्टेशन मास्टर तक पहुंची। फिर क्या था, आरपीएफ और जी आरपी के लोग विधि व्यवस्था संभालने में जुट गए। आग्रह पूर्वक छात्रों को ट्रेन से उतारा गया। लेकिन, इस दौरान लगभग आधे घंटे तक वह ट्रेन यहां खड़ी रही। इस दौरान यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ी। उसका उल्लेख करना तो असंभव सा है। क्योंकि जितने यात्री उतनी समस्याएं। रेल अधिकारियों के अनुसार सूरत भागलपुर दोपहर 1:00 बजे बक्सर पहुंची पुनः 1:30 बजे पटना के लिए यहां से रवाना हुई।