-हत्या कर गंगा उसपार शव फेकने की चर्चा, महिला हिरासत में
बक्सर खबर। बढ़ई का काम करने वाले खखनु शर्मा (52)की हत्या कर दी गई है। उनका शव सोमवार की सुबह गंगा उस पार गाजीपुर जिला के भावरकोल थाना की सीमा में पाया गया। परिजन उनकी तलाश रविवार की शाम से ही कर रहे थे। घरवालों ने बताया वे बढ़ई का काम करते थे। शर्मा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कठघरवां के निवासी थे। हत्या की सूचना मिलने पर परिजन मुफस्सिल थाना पहुंचे। पुलिस को उन लोगों ने बताया रविवार को घर से यह कहकर निकले थे कि चौसा में नाव की मरम्मत करने जा रहे हैं। वहां के रहने वाले नागा चौधरी ने बुलाया है। लेकिन शाम हो गई वे घर नहीं लौटे। परिजन उन्हें बार-बार फोन मिला रहे थे जो बंद आ रहा था।
इसी बीच सोमवार की सुबह या पता चला चौसा घाट के ठीक सामने दूसरी तरफ यूपी की सीमा में खखनु शर्मा का शव पड़ा है। खबर मिलते ही गांव के लोग मुफस्सिल थाने की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने इसकी सूचना भावरकोल थाने (जिला गाजीपुर) को दी। क्योंकि शव उसी की सीमा में पडा था। यूपी की पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया और खखनु शर्मा का शव कठघरवां लेकर आई। पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार चौसा निवासी नागा चौधरी के घर जांच के लिए पहुंची। लेकिन, वे घर पर नहीं मिले। यूपी पुलिस ने उनकी पत्नी को हिरासत में ले लिया है। ग्रामीणों ने पूछने पर बताया। गंगा उस पार रेत में शव पड़ा था। गर्दन टेढ़ी थी और मुंह से खून का रिसाव हुआ था। यह देखकर अनुमान लगाया गया। उनकी हत्या की गई है। वैसे पुलिस मौत की वजह जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज चुकी है।