बक्सर खबर। कानून व्यवस्था को चुस्त बनाने के लिए जिले में कमांड़ों टीम पहुंच चुकी है। बक्सर और डुमरांव में एक-एक टीमें आनी थी। जिनकी आमद बुधवार को हो गई। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि यह टीम एसटीएफ की चीता कमांड़ों टुकड़ी है। जिन्हें विशेष योजना के लिए बक्सर और डुमरांव बुलाया गया है। जानकारों का मानना है यह सभी नक्सल प्रभावित इलाकों में विशेष कार्य के लिए भेजे जाते हैं। फिलहाल जिले में बढ़ते अपराध को देखते हुए इन्हें राजधानी से बक्सर भेजा गया है।
it is Right for Buxar because now a days so many crime has done in Buxar.
it is Right for Buxar because now a days so many crime has done in Buxar.