-पीडि़त परिवार से मिलने पहुंचे पंचायत प्रतिनिधि
बक्सर खबर। सिमरी में बढ़ते भ्रष्टाचार के खिलाफ मुखिया संघ ने आक्रोश व्यक्त किया है। सोमवार को पंचायत प्रतिनिधियों का दल बड़का गांव सबल पट्टी पहुंचा। परिवार से मिलने के बाद मुखिया संघ के उपाध्यक्ष श्रीओझा उर्फ पप्पू ओझा ने कहा कि हम सभी सीओ अनिल कुमार को बर्खास्त करने की मांग करते हैं। एक पखवारे के दौरान सीओ ने दो लोगों से मारपीट की। इससे पहले भी जन वितरण प्रणाली के दुकानदार के साथ मारपीट जैसी घटनाएं हो चुकी हैं।
ऐसे अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई बहुत जरुरी है। अशोक मिश्रा के परिजनों से मिलने पहुंचे पंचायत प्रतिनिधियों में मुन्ना साह मुखिया प्रतिनिधी मझवारी, संतोष कुमार वर्मा केशोपुर, सरोज तिवारी आशा पडऱी मुखिया प्रतिनिधी, ललन पासवान कठार मुखिया एवं विजय ओझा खरहाटाड़ ़ मुखिया शामिल रहे। इन लोगों ने कहा अधिकारी न्याय करने के लिए होते हैं, अन्याय करने के लिए नहीं। ग्रामीणों को झूठे मुकदमें करने वाले अधिकारी को सरकार अविलंब बर्खास्त करे।