-विरोध के बाद जेसीबी ने सड़क से हटाई गंदगी
बक्सर खबर। एक तरफ शहर को स्वच्छ बनाने की बात कही जा रही है। दूसरी तरफ जहां-तहां सड़क किनारे कूड़ा फेंका जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से नगर परिषद द्वारा नया बाजार मठिया मोड व सदर अस्पताल के मध्य कूड़ा फेंका जा रहा था। जो फैलते-फैलते सड़क तक आ गया था। उससे उठ रही बदबू से परेशान लोगों ने बुधवार को पुरजोर विरोध किया और बक्सर-चौसा मार्ग को जाम कर दिया। जिसकी वजह से लगभग एक घंटे तक मुख्य पथ का परिचालन बाधित हुआ। वाहनों की लंबी कतार लग गई। हंगामा होते देख नगर परिषद ने वहां जेसीबी मशीन भेजी और सारा कूड़ा पास के खेत में फैलाया गया।
लेकिन, इस दौरान विरोध करने वालों ने नगर परिषद को चेतावनी दी। अगर आपको कूड़ा फेकना है तो उसके लिए भूमि की पहचान करें। आबादी और मुख्य पथ से दूर उसका निपटारा करें। अन्यथा कार्यालय का घेराव किया जाएगा। स्थानीय लोगों ने बताया कि जबसे यहां कूड़ा डंपिंग का कार्य चालू हुआ है। तबसे घर में डेंगू, मलेरिया सहित तमाम बीमारियां बढ़ गयी हैं। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे युवा नेता युवा नेता गिट्टू तिवारी ने कहा कि नगर परिषद पूर्णतः भ्रष्ट हो गया है। यह शहर को नरक में तब्दील करने पर आमादा है।
वही अंत्योदय सेवा संस्थान के प्रभारी हिमांशु यादव ने बताया कि नगर परिषद के विरुद्ध में हमलोगों ने कई बार आवाज उठाया है। लेकिन प्रशासन से लेकर प्रतिनिधि तक सभी भ्रष्ट हो गए है। सफाई के नाम पर हर महीने लाखों रुपये का गोलमाल हो रहा है। लेकिन, सारे आला अधिकारी मौन साधे बैठे हैं। विरोध के दौरान जाम लग जाने के कारण एक एंबुलेंस भी फंसी थी। हालांकि उनका दावा था, उसमें शव था न की कोई मरीज। हालांकि उसे जल्द ही जगह दे जाम से बाहर किया गया। लेकिन इस तरह के जाम से यात्री परेशान हो रहे हैं। ऐसी स्थिति न आए। इस पर प्रशासन को भी ध्यान देना चाहिए।