-गिरफ्तारी पर लगी रोक के बाद भी युवक को लिया हिरासत में
बक्सर खबर । पुलिस महकमें में कुछ काबिल लोग ऐसे हैं। जिनकी ना समझी के कारण अक्सर कीरकीरी हो जाती है। शुक्रवार को भी न्यायालय में ऐसा ही हुआ। महिला थाने की एएसआई करुणा कुमारी मुकदमा संख्या 51/22 के आरोपी सुजीत कुमार को गिरफ्तार कर न्यायालय पहुंची थी। जबकि उक्त युवक व उसके अधिवक्ता अरुण कुमार राय ने मिलकर बताया था कि उसे जिला व सत्र न्यायाधीश की अदालत से अदालत से गिरफ्तारी पर रोक लगी हुई है।
लेकिन, पुलिस ने उसकी नहीं सुनी और हिरासत में ले लिया। अगले दिन शुक्रवार को जब उसे एडीजे टू की कोर्ट में प्रस्तुत किया गया तो बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने उन्हें बताया न्यायालय ने गिरफ्तारी पर रोक लगा रखी है। इसकी अगली सुनवाई तीन नवम्बर को तय है। यह न्यायालय के आदेश की अवमानना है। जब यह बात न्यायाधीश को पता चली तो उन्होंने ऐसा करने वाली महिला एएसआई को जमकर फटकार लगाई। साथ ही चेतावनी, कानून से कोई ऊपर नहीं है। चाहे वह पुलिस वाला हो। आपके खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा हो सकती है।