चूल्हे की चिंगारी से मची तबाही, मवेशियों को बचाने में तीन झुलसे

0
268

-थाने को गई सूचना तो खराब मिली फायर ब्रिगेड का दमकल
बक्सर खबर। मुफस्सिल थाना के जोकही गांव में मंगलवार की दोपहर आगजनी हो गई। बस्ती में लगी आग के कारण 12 वर्षीय बालक समेत तीन लोग झुलस गए। हालांकि जो लोग हताहत हुए हैं। वे एक ही परिवार के हैं। सूचना के अनुसार लोगों ने मुफस्सिल थाने को इसकी सूचना दी। पता चला वहां थाने पर खड़ी रहने वाली फायर ब्रिगेड की गाड़ी खराब हो गई है।

हादसे के बारे में पूछने पर स्थानीय लोगों ने बताया कि मजनू हजाम के घर आग लगी। घर वाले दोपहर में सो रहे थे। तभी ऐसा हुआ। अनुमान लगाया जा रहा है। चूल्हे से निकली चिंगारी ने यह तबाही ला दी। झोपड़ी में एक मवेशी झुलसने लगी। उसे बचाने खैरुन निशा व सलमा खातून अंदर गई। उन्हें देखकर 12 वर्षीय बालक फिरोज भी अंदर प्रवेश कर गया। जिसके कारण वे तीनों हताहत हुए हैं। जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here