नगर परिषद चुनाव पर फिर मंडराया खतरा

0
1085

-सुप्रीम कोर्ट में त्वरित सुनवाई के लिए रिव्यू पिटीशन दायर
बक्सर खबर। नगर परिषद चुनाव अपने यहां 18 दिसंबर को होने वाले हैं। लेकिन, इसको लेकर न्यायालय में चल रही सुनवाई ने सबको असमंजस में डाल रखा है। सात दिसंबर को न्यायालय की बेंच के सामने एक नया रिव्यू पिटीशन दायर किया गया है। याचिका कर्ता ने न्यायालय से आग्रह किया है। अगली तिथि 20 जनवरी को दी गई है। जबकि बिहार सरकार ने 18 व 28 को चुनावी तिथि घोषित कर दिया है।

इस तरह तो सुनवाई से पूर्व ही सारी चुनावी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इससे लोग भी परेशान होंगे और न्यायालय के आदेश का उल्लंघन भी होगा। पिछली सुनवाई के दौरान मतदान की जानकारी न्यायालय के समक्ष नहीं रख गई थी। पांच से 28 नवंबर व 1 दिसंबर  को भी सुनवाई हुई थी। लेकिन, आरक्षण रोस्टर को लेकर राज्य सरकार ने जो कार्य किया है। वह न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप नहीं है। इन बातों का हवाला देते हुए रिव्यू की मांग हुई है। सूत्रों का कहना है, आठ को इस याचिका पर विचार होगा। तब स्थिति स्पष्ट होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here