-बक्सर-आरा हाइवे पर आए दिन होती है दुर्घटना, पुलिस की लापरवाही भी खतरनाक
बक्सर खबर। हाइवे पर चलने वाले वाहन फर्राटा भरते हैं। लेकिन, उन्हें पता नहीं यहां का लापरवाह ट्रैफिक सिस्टम कभी की किसी के लिए खतरा बन सकता है। यहां तस्वीर में आप जिस लोहे के वर्गाकार अवरोध को देख रहे हैं। यह बक्सर – आरा एनएच 922 पर आर के बीके पेट्रोल पंप के समीप रखा बैरियर है। गुरुवार की रात एक व्यक्ति इससे टकराते-टकराते बचा। भला हो जो समय रहते चालक संभल गया। नहीं तो फिर कोई मनहूस खबर आती। एनएच पर इस तरह का वैरियर सड़क पर रखना दुर्घटना के दानव को खड़ा करने के समान है।
इस पर लगे बोर्ड भी उखड़ चुके हैं। जिनपर चमकीले रंग की पट्टी लगी होती है। जो दूर से दिखाई दे अथवा रात के प्रकाश पड़ने पर चमकने लगे। लेकिन, इस पर वैसा भी कुछ नहीं है। प्रशासन को चाहिए इसे मौके से हटा दे। नहीं तो कभी भी कहीं दुर्घटना हो सकती है। गंगा सेतु से लेकर अहिरौली तक जो सड़क किनारे वाहनों को जहां-तहां खड़ा करने की लोगों की आदत है। वह तो और भी खतरनाक है। सड़क सुरक्षा समिति को इस दिशा में ठोस पहल करने की जरूरत है। क्योंकि इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। जिसके कारण जान-माल दोनों का नुकसान हो रहा है।