जिला कृषि पदाधिकारी को विभाग ने किया निलंबित

0
896

-आय से अधिक संपति मामले में निगरानी विभाग कर रहा जांच
बक्सर खबर। जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार को विभाग ने निलंबित कर दिया है। कृषि विभाग के अपर सचिव विपिन कुमार सिंह ने इसका पत्र जारी किया है। उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में निगरानी विभाग जांच कर रहा है। इस वजह से उनके विरूद्ध यह कार्रवाई हुई है। साथ ही यह भी कहा गया है कि निलंबन की अवधि में वे कृषि निदेशालय पटना में रहेंगे। उनके विरूद्ध निगरानी विभाग ने 90 लाख 19 हजार रुपए आय से अधिक संपत्ति का मामला 62/22 दर्ज करवाया था। जांच के दौरान निगरानी टीम ने उनसे बार-बार इस संपत्ति का ब्योरा मांगा लेकिन, उन्होंने जांच में सहयोग नहीं किया।

इस दौरान बक्सर के आवास पर भी एक बार अचानक छापामारी की गई थी। हालांकि यहां से उन्हें कुछ प्राप्त नहीं हुआ था। लेकिन, जांचकर्ता निगरानी विभाग के डीएसपी ने कृषि विभाग को पत्र लिख उन पर कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद कृषि विभाग ने उन्हें निलंबित कर दिया है। सूत्रों से यह भी ज्ञात हुआ कि यह मामले बक्सर से पूर्व के हैं। अपने सेवा काल में जहां वे पूर्व में तैनात थे। वहीं किसी ने उनके विरूद्ध आवेदन दिया था। जो अब उनके लिए गले की फांस बन गया है। हालांकि वे इसके विरूद्ध न्यायालय जा सकते हैं। यह रास्ता उनके लिए खुला हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here