बक्सर खबर। चौसा में शुक्रवार को हुई पौने तीन लाख की लूट में जिले के अपराधियों का हाथ है। उनलोगों ने पहले योजना बनाई और फिर लूट की घटना को अंजाम दिया। वे कहीं और के नहीं मुफस्सिल और इटाढ़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनके तार राजपुर और उत्तर प्रदेश से भी जुड़े हैं। जहां जरुरत पडऩे पर उनको पनाह मिलती है। इसकी सूचना देने वाले सूत्रों ने बताया पुलिस को इसकी भनक है। लेकिन, कल की लापरवाही आज बड़े घाव के रुप में सामने आयी है। लूट के शिकार युवक विनय ने भी पुलिस को कुछ सुराग दिए ही होंगे। इस आधार पर क्या कार्रवाई हुई यह तो पुलिस जाने।
लेकिन, स्पष्ट है नवोदित अपराधी अब ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जिन युवकों ने इस तरह का दुस्साहस दिखाया है। वे कौन हैं, यह पूछने पर अपराध जगत के सूत्रों ने बताया से एक इटाढ़ी थाना, दूसरा मुफस्सिल थाना, तीसरा राजपुर थाना एवं चौथा युवक यूपी का रहने वाला है। इन सभी ने मिलकर घटना को अंजाम दिया है। इनमें से दो युवकों का आपराधिक रिकार्ड भी है। बावजूद इसके पुलिस किस पल का इंतजार उन अपराधियों तक पहुंचने के लिए कर रही यह तो वही जाने। इस सिलसिले में पूछने पर मुफस्सिल के थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने कहा पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है। कुछ सुराग हाथ लगे हैं। जिस आधार पर अपराधियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।