‌‌‌भाग गए डॉक्टर, दिव्यांगता शिविर में नहीं हो सकी सभी छात्रों की जांच

1
368

-समय से नहीं हुए उपस्थित, दूर-दूर से आए लोग हुए परेशान
बक्सर खबर। न्यायालय के आदेश पर स्कूलों में पढ़ने वाले 6 से 18 वर्ष आयु के छात्रों की दिव्यांगता जांच इन दिनों जिले में हो रही है। 30 जून को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत राजपुर बीआरसी में शिविर लगाया गया था। सुबह दस बजे से डॉक्टरों को इसमें उपस्थित होना था। लेकिन वे साढ़े ग्यारह बजे के बाद मौके पर पहुंचे। इस दौरान प्रखंड के विभिन्न गांवों से दिव्यांग छात्रों के साथ उनके अभिभावक वहां पहुंचे हुए थे।

इस क्रम में 86 छात्रों का निबंधन हुआ। लेकिन, जांच के क्रम में 30 छात्रों की जांच हो सकी। इस दौरान एक घंटे का समय चिकित्सकों ने नाश्ता भोजन में लगा दिया। समय गुजरता रहा। चार बजे तो डॉक्टरों की टीम वहां से निकल गई। लोगों ने बहुत आग्रह किया फिर भी वे नहीं रुके। इस वजह से आधे से अधिक छात्रों की दिव्यांगता जांच नहीं हो सकी। यह हाल है इस जांच अभियान का। अन्य प्रखंड़ों का क्या हाल रहा। यह भी सोचने लायक है।

1 COMMENT

  1. I had also gone tomorrow but mine did not diminish,
    The doctor refused to work and pushed out of the room.
    The doctor said that it is time for me to go.
    There are some doctors of Buxar Sadar Hospital whose behavior is very bad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here