बक्सर खबर। कम्प्यूटर सहायक के रुप में कार्य करने वाले डाटा आपरेटर युवकों का दल मंगलवार को जिलाधिकारी अमन समीर से मिलने पहुंचा। 25-26 की संख्या में समाहरणालय पहुंचे युवकों ने उन्हें अपना मांग पत्र सौंपा। उनका कहना था, मार्च 2020 में कम्प्यूटर सहायक के लिए दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया था। हम सभी ने परीक्षा उत्तीर्ण की। तब कहा गया आपको जिला वार रीक्ति के आधार पर नियोजित किया जाएगा।
लेकिन, अब यह वर्ष समाप्ति की तरफ बढ़ रहा है। हमें रोजगार कब मिलेगा। राज्य सरकार के निर्देश पर बेलट्रान ने यह परीक्षा ली थी। हम लोग राजधानी में उसके कार्यालय भी गए। वहां कहा गया, अभी आपके जिले रे रीक्ति सूची नहीं मिली है। डीएम से मिलने के उपरांत युवाओं ने बताया उन्होंने कहा यहां विभिन्न विभागों में कुल 89 रीक्तियां हैं। उसकी सूची बनाकर विभाग को एक दिन पहले ही भेजा गया है। जल्द ही आप लोगों की समस्या का समाधान हो जाएगा।