– अनियमित आपूर्ति और वोल्टेज के उतार चढ़ाव से परेशान हैं लोग
बक्सर खबर। शहर में इन दिनों बिजली की हालत पतली है। वह कब आएगी और कब जाएगी। इसका कोई ठीक नहीं। उसकी अनियमितता से शहर वासी परेशान हैं। हर मुहल्ले में ऐसी शिकायतें मिल रही है। कुछ जगह तो ऐसा हाल है। बिजली आती है तो उतार चढ़ाव से लोग परेशान हो जाते हैं।
कितनों के घर में बिजली के उपकरण खराब हो रहे हैं। कुछ लोग इसकी शिकायत बिजली विभाग से कर रखी है। लेकिन, वहां से आश्वासन मिलता है। खराबी ठीक नहीं की जाती। इससे शहर के लोग परेशान हैं। लॉकडाउन के इस दौर में विभाग की लापरवाही से लोगों में आक्रोश है। क्योंकि उनकी शिकायत का निदान भी नहीं हो रहा है और विभाग के लोग सिर्फ आश्वासन देकर फोन रख देते हैं।