‌‌‌ गदहे के लिए बिजली विभाग से भिड़ गई पूरी पंचायत

0
2089

-मुखिया व बीडीसी समेत कई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
बक्सर खबर। गदहे के लिए पंचायत के कई लोग और मुखिया प्रतिनिधि समेत कई प्रमुख पंचायत प्रतिनिधि महत्वपूर्ण प्रतिनिधि बिजली विभाग से भिड़ गए। ग्रामीण आक्रोशित थे उन्होंने पावर सब स्टेशन पहुंच जमकर हंगामा किया। और ऑपरेट के साथ अभद्रता कर बिजली आपूर्ति बंद करा दी।  इस वजह से शाम पाच से रात नौ बजे के तक बिजली की आपूर्ति भी बाधित हुई। इसका आरोप लगाते हुए गुरुवार को वासुदेवा थाने में सहायक अभियंता अवनीश कुमार ने पाच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

घटना केसठ प्रखंड के रामपुर गांव की है। प्राथमिकी में कहा गया है, रामपुर के मुखिया प्रतिनिधि विकास चंद्र पांडेय, विशुनदेव पासवान, मंजू कुमारी, आलमगीर व आफताब को नामजद किया गया है। विभाग का कहना है इन लोगों के कारण दो घंटे बिजली बंद रही। साउथ बिहार बिजली आपूर्ति कंपनी को 1 लाख 46 हजार रुपये का नुकसान हुआ। इस पत्र में घटना का कारण एक गदहे की मौत को बताया गया। सूचना के अनुसार 11 सितंबर को रामपुर गांव में बिजली के खंभे से सटने के कारण गदहे की मौत हो गई।

यह वाकया अपराह्न पांच बजे के लगभग हुआ। सूचना मिलने पर वहां मैकेनिक निर्मल को भेजा गया। लेकिन, उसके साथ लोगों ने अभद्रता की। उसे जबरन वापस कर दिया। हालांकि इस पूरे मामले में लोगों का पक्ष नहीं रखा गया। लेकिन, यह तो स्पष्ट है। अगर गांव के खंभे में करंट आ रहा था। तो कल को वहां किसी मनुष्य के साथ भी घटना हो सकती थी। शायद इसी वजह से ग्रामीण इतनी बड़ी संख्या में विरोध करने पहुंचे होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here