शिव मंदिर की जमीन पर भू माफिया की नजर, ग्रामीणों ने दिया धरना

0
985

-बेची जा रही है देव स्थान के आस-पास की भूमि
बक्सर खबर। चौगाई जिसे कभी स्टेट के नाम से संबोधित किया जाता था। आज वहां कुछ ऐसे लोग भी हैं। जो देव स्थान की जमीन बेच रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ ग्रामीणों ने मंगलवार को वहां एकत्र होकर धरना दिया। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा कि कहा कि हम लोगों की सबसे प्रार्थना है। वे इस कार्य में हमारी मदद करें।

चौगाई पंप के पास एक बहुत पुराना शिव मंदिर है। गांव के धर्मानुरागी परिवार ने उसके लिए अपनी जमीन दी और सबने उसके निर्माण में सहयोग किया। लेकिन, अब कुछ लोगों की नजर उस मंदिर की भूमि पर है। अपने स्वार्थ के लिए वे आस-पास की भूमि को बेच रहे हैं। यहां तालाब भी है, छठ घाट भी। सरकार जल जीवन हरियाली के तहत इसका विकास कराए।

चौगाई गांव का शिव मंदिर

सार्वजनिक उपयोग के इस धार्मिक स्थल को बचाया जाए। धरना शांतिपूर्ण रहा। लेकिन, प्रदर्शन करने वालों ने कहा कि हम चाहते हैं शांति से समस्या का समाधान निकले। इस दौरान कार्यक्रम का नेतृत्व अमित सिंह ने किया। इस दौरान कुमार विजय, नरेन्द्र कुमार सिंह, अमित सिंह, रमेश सिंह, राजेंद्र सिंह, दिना सिंह, मिठू सिंह, सोनू सिंह, अभयजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here