बक्सर खबर। गेहूं के खेत में हार्वेस्टर फसल की कटाई कर रहा था। ट्रैक्टर अनाज की ढुलाई कर रहे थे। कुछ बच्चे खेत में अगल-बगल घूम रहे थे। उनमें कुछ ट्रैक्टर के पीछे लटके हुए थे। तभी बारह वर्षीय बालक रौशन कुमार पुत्र गंगादयाल पहिए के नीचे आ गया। इस वजह से उसकी मौत हो गई। घटना आज मंगलवार की सुबह सोनवर्षा ओपी के दंगौली गांव में हुई। घटना की सूचना पा गांव के लोग वहां जमा हो गए। विरोध प्रदर्शन होने लगा। प्रशासन की टीम वहां पहुंची और लोगों को समझाया।
यह दुर्घटना है, जिसके लिए किसी को जिम्मेवार नहीं ठहराया जा सकता। मौके पर पहुंचे सीओ ने पारिवारिक लाभ के तहत बीस हजार रुपये की मुआवजा परिवार को उपलब्ध कराया। ग्रामीण सूत्रों ने बताया कि वह अपने चार भाई बहनों में सबसे छोटा था । यहां ध्यान देने योग्य बात यह है कि अक्सर गांव में छोटे बच्चे वाहन के पीछे-पीछे दौडऩे लगते हैं। बड़े लोगों को चाहिए कि वे उन्हें मना करें। अन्यथा अनजाने में ऐसी घटना अक्सर जो जाती है।