-सुजीत गुप्ता के पिता और परिवार ने सोमवार को शुरू किया था प्रदर्शन
बक्सर खबर। उनवांस के सुजीत गुप्ता हत्याकांड को एक वर्ष गुजर चुके हैं। इस घटना के विरोध में उसके पिता तारकेश्वर ने आमरण अनशन शुरू कर दिया था। सोमवार को वे श्रीचन्द्र मंदिर पहुंचे। महिला विकास सेवा संस्थान के संयोजक गोविंद जायसवाल के सहयोग से उन्होंने प्रदर्शन शुरू किया।
इस बीच पुलिस के अधिकारी उनसे मिलने पहुंचे। उनसे अनशन समाप्त करने का आग्रह किया गया। साथ ही पन्द्रह दिन का समय मांगा गया। उसके पिता और परिवार के सदस्यों को मिलने के लिए बुलाया। जाहिर से बात है, इस घटना से पुलिस के हाथ पांव फूल रहे थे। क्योंकि धरने पर सुजीत की पत्नी और मासूम बच्चा भी बैठा था।
एसपी से मिलकर उसके पिता ने ज्ञापन सौंपा। वहीं गोविंद जायसवाल ने कहा कि अधिकारियों के आश्वासन पर रात दस बजे धरना समाप्त कर दिया गया। लेकिन, पन्द्रह दिनों के अंदर मामले का खुलासा नहीं हुआ तो इससे भी बड़ा आंदोलन होगा। ज्ञापन सौंपने वालों में तारकेश्वर साह, गोविन्द जायसवाल, राजकुमार श्रीवास्तव, प्रमोद जायसवाल, अजित गुप्ता आदि शामिल रहे।