-उदीयमान सूर्य देव को अर्ध्य देकर सम्पन्न हुआ छठ महापर्व
बक्सर खबर। चार दिवसीय छठ महापर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया ।यह कठिन व्रत अनुष्ठान उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही गुरुवार को संपन्न हो गया। बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ सूर्य उपासना की इस महापर्व को क्षेत्र के श्रद्धालु अपने आसपास स्थित नदी, तालाब, नहर, पोखर आदि जगहों पर वेदी बनाकर पूजा अर्चना की। इलाके के सभी तालाब,पोखर,नदी घाटों के अलावे नहर पर बने घाटो को जगमग रंग बिरंगी बत्तियों से गांव के युवाओं ने सजा रखा था। व्रतियों को घाट तक पहुंचने में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसके लिए दूधिया रोशनी से पूरे रास्ते को जगमग किया गया था।इस अवसर पर छठ की छटा देखते ही बन रही थी।
जिले के अंतिम छोर पर बहने वाली धर्मावती नदी के किनारे बसे गांव के लोगों ने नदी घाटों पर छठ व्रत किया। आपको बता दें कि बसही गांव से लेकर रामपुर तक के श्रद्धालु इस नदी के किनारे अपने गांव के पास घाट बनाकर भगवान भास्कर की पूजा अर्चना किया। नहर के किनारे बसे सिकट्ठी,सुजातपुर ,ददूरा, मनोहरपुर,जमौली, मगराँव,कजरिया पिपरा आदि गांव के श्रद्धालुओं ने नहर पर घाट बनाकर छठ पूजा किया। वही राजपुर के कुछ श्रद्धालुओं ने तालाब पर पूजा अर्चना की।
देवढ़ीया प्राचीन सूर्य मंदिर पर पहुंचे हजारों श्रद्धालु-
बक्सर खबर। प्राचीन सूर्य मंदिर पर यूपी सहित अन्य जिले के हजारो की संख्या में छठ व्रती यहां आकर अपनी पुत्र की सलामती परिवार की उन्नति आदि कामनाओं को लेकर छठ व्रत किया। यहां के पूजा समिति द्वारा समुचित व्यवस्था की गई थी। ताकी श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो। इन सभी घाटों पर सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई थी। जिलाधिकारी अमन समीर के निर्देश पर क्षेत्र के सभी घाटों पर पुलिस बल के जवान तैनात थे। वही बसही, खीरी घाट पर गोताखोरों को भी तैनात किया गया था। इसके अलावे बीडीओ,सीओ,और थाना अध्यक्ष पूजा के दौरान सभी घाटों पर भ्रमण करते रहे।
विद्युत विभाग ने घाटो पर व्यवस्था का लिया जायजा-
बक्सर खबर। घाट पर अस्थाई बिजली प्रबंध के बाद विद्युत विभाग राजपुर के कनीय अभियंता संतोष कुमार पटेल ने छठ घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बिजली आपूर्ति व्यवस्था का जायजा लिया। वहीं जिन घाटों पर नंगा तार दिखा, वहां बदलने का निर्देश दिया। किसी तरह की कोई हादसा ना हो सके छठ घाट के दौरान बिजली के संपर्क से बच्चों और परिवार को दूर रखने को कहा।