-मझरियां में गुरुवार को जुटेंगे हजारों लोग, 16 टीमों ने लिया था हिस्सा
बक्सर खबर। सदर प्रखंड के मझरियां गांव में चल रही स्व ब्रजेश उपाध्याय मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच गुरुवार को खेला जाएगा। आयोजन समिति के अनुसार कुल 16 टीमें इसमें शामिल हुई थी। इसका फाइनल बरौनी और बालापुर (बक्सर) की टीमों के मध्य खेला जाएगा। पिछले पन्द्रह वर्षों से इस गांव में यह प्रतियोगिता होती आ रही है।
दर्शक जान लें, ब्रजेश उपाध्याय खिलाड़ी के तौर पे अपनी काबिलियत के बदौलत एमपी रेलवे टीम से रणजी ट्रॉफी में खेला करते थे। उन्हीं की याद में ये क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन भव्य तरीका से होता है। इस टूर्नामेंट के मुख्य आयोजक के तौर पर मुन्ना उपाध्याय और उनकी युवा टीम इसकी शुरुआत और अंत बड़े ही निराले अंदाज में पेश करती हैं।