-हाल ही में युवक आया था विदेश से, सामान्य है युवक की हालत
बक्सर खबर। जिले में बुधवार को नए कोरोना संक्रमित की पहचान हुई। फिर क्या था, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। कौन है, कहां से आया है। इसका ब्योरा तलाशन किया जाने लगा। पूछने पर पता चला दूसरी लहर के बाद यह पहला केस जिले में सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार माने तो संक्रमित में कोई लक्षण सामने नहीं आए हैं। लेकिन, उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है। फिलहाल उस युवक को होम आइसोलेशन में रख इलाज किया जा रहा है।
26 दिसम्बर को उक्त युवक सउदी अरब से बक्सर पहुंचा था। वहां से जो रिपोर्ट लेकर आया था। वह निगेटिव थी। लेकिन, यहां की जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर सतर्कता बरती जा रही है। युवक डुमरांव के छतनवार गांव का है। इसकी पुष्टि करते हुए डुमरांव प्रखंड अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी आर बी प्रसाद ने बताया कि खुशी की बात यह है कि युवक के घर और आस-पास कोई संक्रमित नहीं पाए गए। हालांकि गनीमत यह है कि ओमिक्रोन का वैरियेंट अपने बिहार में नहीं मिला है। लेकिन सतर्कता बरतते हुए नये साल में लोगो के लिए एक बुरी खबर भी है। इस नववर्ष का सेलिब्रेट करने वाले सभी पार्क 2 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। साथ ही लोगों से भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने की मनाही है। इस बात का ध्यान रखें और कहीं भी जाते समय मास्क का प्रयोग अवश्य करें।