गांव में रखी अस्पताल की नींव, होगा मुफ्त इलाज

0
863

-हावडा नवज्योति ने अपने कामों का किया विस्तार
बक्सर खबर। हावड़ा नवज्योति बंगाल के अलावा अब बक्सर में भी अस्पताल चलाएगी। जहां कमजोर वर्ग के लोगों को मुफ्त उपचार हो सकेगा। बात 12 नवम्बर को धनवंतरी जयंती पर इस अस्पताल की नींव रखी गई। जिसका शिलान्यास पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने किया। संस्था के अध्यक्ष ने सिमरी प्रखंड के दुरासन गांव में अपने पिता के नाम पर अस्पताल खोलने की योजना बनायी है।

ई रिक्शा का लोकार्पण करते डीजीपी, इनसेट में अस्पताल का बोर्ड

इसका नाम करण भी उन्हीं के नाम पर होगा। जिसे बालेश्वर मेमोरियल हॉस्पीटल का नाम दिया गया है। एक ई रिक्शा भी यहां उपलब्ध करायी गयी। जो किसी भी रोगी को अस्पताल तक पहुंचाएगी। उसके लिए कोई किराया नहीं देना होगा। डीजीपी ने उसे भी जनता के हवाले किया। उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा। मैं प्रशंसा करता हूं हावड़ा नव ज्योति के अध्यक्ष डा. सिपाही सिंह का। सचिव प्रभात कुमार का।

कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय

जिन्होंने गांव में अस्पताल खोलने का निर्णय लिया। अगर इन्हें रुपये कमाने की सोची होती। तो अस्पताल शहर में खोलते। लेकिन, उन्होंने गांव को प्राथमिकता दी। ऐसे कार्य होने चाहिएं। आयोजन समिति ने जरुरतमंद लोगों के बीच श्री पांडेय के हाथों औरतों को साड़ी, कम्बल और पुरूषो को धोती दिया गया। बच्चों को दीपावली के अवसर पर बच्चों को खुशियों की झोली दी गई।

खुशियों झोला लेकर उत्साहित स्कूली छात्र

संस्था के सचिव ने सभी अतिथियों और ग्रामीणों को धन्यवाद दिया। जो इस यादगार मौके पर पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान जदयू नेता भरत मिश्रा, नन्द कुमार तिवारी, माइकल पांडेय, बंटी शाही, रामजी सिंह, दीपक पांडेय, शैलेश पांडेय मौजूद थे। संस्था के सदस्य विजय खरवार, रंजन पांडेय, पवन पांडेय, प्रमोद पांडेय, गोलू पांडे, दीपक कन्हैया आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here