-मौके पर पहुंचे डीएम समेत सभी पदाधिकारी व प्रतिनिधि
बक्सर खबर। चौसा में गंगा किनारे स्थित मुक्तिधाम तक जाने के लिए पक्की सड़क बनने जा रही है। स्थानीय लोगों ने इसके लिए स्वयं आगे आकर भूमि का दान किया है। अब शेष काम को जिला प्रशासन पूरी करेगा। उसी कड़ी में सबसे पहले यहां सड़क बन रही है। जिसका शिलान्यास पंचायत मुखिया पूनम ओझा, जिला पार्षद पूजा देवी, प्रमुख सुनीता राय ने संयुक्त रूप से किया।
स्वयं जिलाधिकारी अमन समीर, डीडीसी महेन्द्र पाल व एसडीएम धीरेन्द्र कुमार मिश्रा भी मौजूद रहे। पूछने पर अधिकारियों ने बताया कि 17 लाख रुपये की लागत से यहां सड़क बन रही है। इसके अलावा वाहन की पार्किंग, प्रकाश, पेयजल, शौचालय आदि का निर्माण जिला परिषद की निधि से कराया जाना है। कुछ योजनाएं मनरेगा से भी होंगी।
यहां जल्द ही एसजेवीएन कंपनी की सहायता से विद्युत शवदाह गृह की शुरुआत भी होनी है। इससे लोगों को आने वाले समय में काफी सहायता मिलेगी। साथ ही साथ मुक्तिधाम से लेकर महादेवा घाट तक गंगा के किनारे-किनारे मरीन ड्राइव भी बनाए जाने का प्रस्ताव है। लेकिन, यह शेष कार्य अभी होने शेष हैं। मौके पर लट्टू उपाध्याय, पूर्व जिला पार्षद मनोज यादव, चौसा के उप प्रमुख मोहित दूबे आदि उपस्थित रहे।