वाह रे पुलिस का खेल! जिसे लूट नहीं मान रही थी उसी में भेजा जेल

0
591

मामला बीते 11 मार्च को डुमरांव थाना क्षेत्र में हुई सर्फ व्यवसायी से लूट का
बक्सर खबर: पुलिस के खेल भी निराले होते हैं। कब क्या करे, पुलिस ही जाने। अब इसे क्या कहेंगे कि कल तक लूट की जिस घटना को पुलिस संदेहास्पद मान रही थी, उसी मामले में आज शनिवार को एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हमारे कहने का आशय यहां यह नहीं है कि वह युवक निर्दोष है।

यह भी नहीं कि अपराधी है। यह तो अदालत तय करेगी, लेकिन फिलहाल तो यह सवाल उठता ही है कि पुलिस जिसे कल तक लूट की घटना मानने को तैयार नहीं थी, उसी में आज आखिर लुटेरा कैसे गिरफ्तार हो गया? मजे की बात यह है कि दूसरे लुटेरे की तलाश हो रही है। यहां फिर सवाल उठता है कि पुलिस तब सही थी या अब सही है? यह तो पुलिस ही जाने कि वह कब सही है। लेकिन यह भी जान लेना जरूरी है कि पुलिस जो करे सब सही है।
बहरहाल, यह मामला डुमरांव के रहने वाले सर्फ व्यवसायी मो.सुबहान के साथ बीते 11 मार्च को डुमरांव थाना क्षेत्र केही टेढ़की पुल के पास हुई लूट से जुड़ा है। उस रात सुबहान कोरानसराय से तगादा कर लौट रहे थे। टेढ़की पुल के पास रात करीब पौने नौ बजे बाइक सवार अपराधियों ने सुबहान से 1 लाख 70 हजार लूट लिए। सुबहान ने इसकी सूचना डुमरांव थाने को दी। पुलिस ने बात तो सुन ली लेकिन यह मानने को तैयार नहीं हुई कि यह मामला लूट का है।

हेरिटेज विज्ञापन

जाहिर सी बात है कि पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। लेकिन आज अचानक खबर मिली कि पुलिस ने इसी मामले में एक लुटेरे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। युवक का नाम अमन तिवारी है जो कोरानसराय का रहने वाला है। पुलिस की मानें तो वह पहले भी जेल जा चुका है। मोबाइल ट्रैकिंग के आधार पर इस मामले में शामिल उसके दूसरे साथी गौरव चौहान की भी शिनाख्त हो गई है। पुलिस अब उसको तलाश रही है। गौरव मुंगेर जिले के बासोपुर थाने के चंडी स्थान का रहने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here