‌‌सोशल मीडिया पर युवती को कर रहा था परेशान, पुलिस ने भेजा जेल

0
921

-मां की शिकायत पर हुई कार्रवाई, शादीशुदा युवक की करतूत
बक्सर खबर। सोशल मीडिया पर युवक युवती को धमका रहा था। इससे परेशान होकर उसके घर वालों ने शहर छोड़ अपने गांव में शरण ली। लेकिन, वह पिस्तौल लेकर उसके गांव पहुंच गया। इतना ही नहीं उसने जाना की युवती की शादी हो रही है। तो फेसबुक, व्हाट्सएप के माध्यम से युवती की तस्वीर डाल उसे बदनाम करना शुरू कर दिया। इससे परेशान होकर युवती की मां ने बीते दिनों इटा़ढ़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।

पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। उसके खिलाफ युवती से छेड़खानी, धमकी देने व सोशल मीडिया पर युवती को परेशान करने जैसी संगीन धाराएं लगी हैं। सूचना के अनुसार वह युवक शादीशुदा है और पेशे से वाहन चालक है। शहर में युवती जहां रहकर पढ़ती थी। समीप में ही वह युवक रहता था। जहां से उसने युवती की तस्वीर ली और उसे ब्लैकमेल करना शुरू किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here