मुखिया प्रतिनिधि ने आवास सहायक को पीटा

0
631

-विरोध में सहायकों ने प्रखंड कार्यालय पर किया प्रदर्शन
बक्सर खबर। राजपुर प्रखंड के कैथहर कला पंचायत में आवास सहायक के साथ मुखिया प्रतिनिधि तथा उनके लोगों द्वारा मारपीट करने व अपहरण  की नियत से वाहन में जबरन बैठाने का आरोप लगा है। लेकिन आस पास के लोगों ने उसे वाहन से खींच एक कमरे में बंद कर उसकी जान बचाई। इस दौरान मुखिया, उसके पुत्रों तथा आधा दर्जन अज्ञात लोगों द्वारा उसके साथ जमकर मारपीट किया गया। पीड़ित के अनुसार दैनिक भ्रमण पंजी, आधार कार्ड तथा सरकारी कागजात भी फाड़ दिया गया। पीड़ित आवास सहायक राहुल कुमार ने धनसोई थाने में इसकी प्राथमिकी दर्ज कराई है।

राहुल के जिम्मे राजपुर प्रखंड के देवढ़िया, तियरा एवं कैथहरकला पंचायत के आवास सहायक का प्रभार है। शनिवार की शाम करीब साढ़े छह बजे वह कैथहर कला पंचायत के मानिकपुर गांव में जियो टैंगिग कर गांव से बाहर निकल रहे थे।  इसी दौरान पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उपेन्द्र यादव, उनके पुत्रों मनीष यादव, सर्वजीत यादव तथा छोटा पुत्र के साथ वार्ड सात के वार्ड सदस्य खोरइठा निवासी राजेश बैठा पुत्र एवं पांच सात अज्ञात लोग वहा पहुंचे तथा उसके हाथ से दैनिक भ्रमण पंजी तथा सरकारी कागाजत के साथ ही आधार कार्ड छिनकर फाड़ दिए और गाली देते हुए मारपीट करने लगे। उपेन्द्र यादव ने हथियार के बट से उसके माथा शरीर के कई अन्य जगहों पर प्रहार किया तथा गले से सोने का चेन छिन लिया। जबकि उसके पुत्र मनीष यादव ने पॉकेट से नौ सौ रुपए निकाल लिए।

अन्य लोगों ने उन्हें उठाकर मुखिया की गाड़ी में जबरन चढ़ा दिया। राहुल ने बताया है कि वह रोने चिल्लाने लगे।  आस पास के लोगों ने उन लोगों के चंगुल से छुड़ा उसे एक कमरे में बंद कर दिया। धनसोई थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वही दूसरी तरफ इस घटना के विरोध में राजपुर प्रखंड मुख्यालय पर सभी आवास सहायको ने विरोध प्रदर्शन किया तथा बीडीओ इंदुबाला से आवास सहायकों की सुरक्षा की मांग की है। गौरतलब है कि इसके पहले भी उसी पंचायत के पूर्व आवास सहायक ने ऐसा ही आरोप मुखिया प्रतिनिधि पर लगाया था। इस संबंध में धनसोई थानाध्यक्ष कमलनयन पांडेय ने कहा कि आवेदन मिला है मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here