बक्सर खबर। जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह पंगु हो चुकी है। आप बात जिला अस्पताल की करें या प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की। यहां पूरी व्यवस्था वेंटिलेटर पर है। यह बातें कांग्रेस के जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्द्धन ने आज प्रेस वार्ता के दौरान कहीं। पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कई आंकड़े प्रस्तुत किए। उनके अनुसार यहां जिले में 191 चिकित्सक का पद है। लेकिन, तैनात हैं सिर्फ 81। यही हाल है नर्सों का। सरकार द्वारा जिले में 177 का पद स्वीकृत है। लेकिन, 68 को तैनात किया गया है। प्राथमिक अस्पताल की बात कौन कहे।
सदर अस्पताल में एनेसथीसी(बेहोशी ) सथीया का डाक्टर नहीं है। इस वजह से छोटी से छोटा आपरेशन डाक्टर नहीं करते। दवा और एक्सरे की बात कौन कहे। अल्ट्रा साउंड हो या सिटी स्कैन सबके लिए लोग निजी व्यवस्था पर आश्रित हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री के क्षेत्र में ऐसा हाल निंदनीय है। राज्य सरकार तो कान में तेल डालकर बैठी है। हमारी पार्टी इसके खिलाफ 13 मार्च को सदर अस्पताल में धरना देगी। पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, कामेश्वर पांडेय, राहुल आनंद, अनुराग त्रिवेदी जैसी नेता उपस्थित थे।