-दूसरे आरोपी को तलाश रही है पुलिस, एसपी ने दी जानकारी
बक्सर खबर। एक तरफ जहां 15 मार्च को पूरा जिला होली का उत्सव मना रहा था। वहीं कुछ ऐसे भी लोग थे, जिनके मनसुबे नेक नहीं थे। उन्होंने मौका देखते ही एक ऐसे वारदात को अंजाम दिया जिसके बाद पुलिस महकमे से लेकर आम लोगों के बीच खलबली मच गई। दरअसल एक नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर उसके साथ न केवल गैंग रेप किया गया, बल्कि विरोध करने पर उसे इस तरीके से जख्मी किया गया जिसकी दास्तां सुनकर आपकी भी रुह कांप जाएगी, दरअसल ऐसी करतूत करने वालों ने न केवल जबरन नाबालिग लड़की को अपनी हवस का शिकार बनाया,
बल्कि विरोध करने पर उसके शरीर में जगह-जगह धारदार हथियार से वार भी किया। पुलिस ने इस मामले में गोलू यादव को गिरफ्तार किया है। जो बासुदेवा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। एक अन्य आरोपी मुन्ना सिंह की तलाश जारी है। यह जानकारी सोमवार को एसपी शुभम आर्य ने पीसी के दौरान दी। इसकी प्राथमिकी 16 की सुबह बासुदेवा थाने में दर्ज हुई थी। पीड़िता का मेडिकल कराने के उपरांत उसका फर्द बयान भी दर्ज कराया गया था। पीसी के दौरान डुमरांव के एसडीपीओ अफाक अंसारी, बासुदेवा की थानाध्यक्ष मधुबाला व डीआईयू टीम के सदस्य उपस्थित रहे।