-डीएम के आदेश पर एसडीओ ने बुलायी बैठक
बक्सर खबर। शहर के सभी चौराहों को सौंदर्यीकरण होगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने कारगर योजना बनाने का निर्णय लिया है। एक दिन पहले डीएम अमन समीर ने सड़क सुरक्षा की बैठक में इसका निर्देश दिया। उन्होंने सदर एसडीएम को तत्काल इस योजना पर कार्य करने का निर्देश दिया। पहले चरण में स्टेशन रोड से रामरेखा घाट को शामिल किया गया है। क्योंकि इस पथ का चौड़ीकरण किया जा रहा है। फिलहाल इस पर करोड़ों खर्च किए जा रहे हैं। लेकिन, इस मार्ग पर पडऩे वाले चौराहों पर फोकस नहीं किया गया। जबकि इनमें कुछ की ऐसी बनावट है। जहां अक्सर जाम लग जाता है।
इसके लिए क्या बेहतर हो। जिससे शहर की भव्यता भी बढ़े और आने-जाने वालों को सुविधा भी हो। इन दोनों पहलुओं का ध्यान रखते हुए कार्य किया जाना है। डीएम के आदेश को देखते हुए 27 को ही विशेष बैठक का आयोजन सदर एसडीओ केके उपाध्याय ने किया है। उन्होंने सभी समितियों और अनुमंडल एवं नगर परिषद के पदाधिकारियों को बैठक में आमंत्रित किया है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार बैठक में प्रस्ताव पारित कर उसके आधार पर सरकार से बजट की मांग होगी। जिससे इन चौराहों को आकर्षक बनाया जा सके।