-नावानगर इलाके में हुई बरामदगी
बक्सर खबर। नावानगर थाने की पुलिस ने जांच के दौरान रविवार को दो लाख आठ हजार 500 रुपये जब्त किए। यह कार्रवाई पचधरवा पुल के पास वाहन जांच के दौरान हुई। थानाध्यक्ष नन्दू कुमार के अनुसार जांच चल रही थी। इसी दौरान डुमरांव के रहने वाले मिंटू बिस्ट पिकअप से जा रहे थे। उनके वाहन में एक लाख 30 हजार रुपये मौजूद थे। प्रशासन ने यह राशि जब्त कर ली। जबकि दूसरी बरामदगी औरंगाबाद के रहने वाले मनीष कुमार चौधरी से हुई।
वे निजी कार से सफर कर रहे थे। जिसमें 78 हजार रुपये मिले। इस राशि को जिला कोषागार कार्यालय को भेज दिया गया है। यहां यह जान लेना जरूरी है कि लोकसभा चुनाव के दौरान 50 हजार से अधिक राशि लेकर चलने वालों की धनराशि प्रशासन जब्त कर रहा है। हालांकि जो व्यवसायी हैं वे उचित कागजात साथ लेकर चलें। अन्यथा उन्हें भी लेने के देने पड़ सकते हैं। जब्त रुपयों को रिलीज करने के लिए प्रशासन की टीम के समक्ष अपना पक्ष रखना होता है।