-सपंति विवाद में की गई थी हत्या
बक्सर खबर। संपत्ति के विवाद में पड़ोसियों ने कृष्णा यादव की हत्या कर दी थी। इस मामले में चली जांच और सुनवायी के पांच वर्ष बाद आज मंगलवार को न्यायालय ने दो हत्यारोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। साथ ही डेढ़ वर्ष का कठोर सश्रम कारावास व 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। आशुतोष कुमार सिंह, अपर जिला व सत्र न्यायाधीश (अष्टम) ने यह फैसला सुनाया।
लोक अभियोजक त्रिलोकी मोहन व रामकृष्ण चौबे ने बताया कि घटना 19 जुलाई 2016 की है। ब्रह्मपुर थाना के रामगढ़ डेरा गांव में रामजी यादव व मुन्ना यादव ने अपने पड़ोसी कृष्णा यादव की चाकू से हत्या कर दी। मृतक की पत्नी लीलावती के बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुई। जांच चली तो महिला आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया गया। लेकिन, रामजी व मुन्ना को आजीवन कारावास की सजा हुई। 302 के अलावा 324 व अन्य धाराओं में कुछ और सजा भी हुई है। लेकिन, न्यायालय का आदेश है। सभी सजाएं साथ-साथ चलेंगी।