दरोगा को फेसबुक के माध्यम से लगाया चूना

0
511

-गाड़ी बेचने के नाम पर कर ली एक लाख की ठगी
बक्सर खबर। नगर थाने में कार्यरत दरोगा जयप्रकाश कुमार को कुछ लोगों ने फेसबुक के माध्यम से ठग लिया। गाड़ी बेचने के नाम पर ऐसा करने वालों ने उन्हें एक लाख दस हजार का चूना लगाया है। इसकी शिकायत उन्होंने नगर थाने में दर्ज करायी। प्राथमिकी में दरोगा ने लिखा है। मैं जिला मधेपुरा, थाना पटोरा, ग्राम सिंहेश्वर का निवासी हूं। बक्सर के नगर थाना में कार्यरत हूं। पिछले वर्ष दिसम्बर में मैंने फेसबुक पर एक पोस्ट देखी।

जिसमें पड़ोसी जिले कैमुर, थाना रामगढ़ के रहने वाले सुरेन्द्र सिंह ने डाला था। उन्होंने अपनी स्कार्पियो बेचने की बात कही थी। खुद को सीआरपीएफ का जवान बता अपना मोबाइल नंबर भी अपडेट किया था। मैंने संपर्क किया तो दो लाख नब्बे हजार में बात तय हुई। पहले एडवांस के रुप में 10 हजार रुपये एक खाते में लिए। फिर गाड़ी देने से पहले एक लाख रुपये की डिमांड की। उसके लिए दूसरा खाता उपलब्ध कराया। मैं तीन किस्तों में एक लाख रुपये जमा कर दिए। लेकिन, जब गाड़ी लेने बारी आई तो उन लोगों ने नंबर बंद कर लिया। तब मुझे पता चला, उन लोगों ने मेरे साथ ठगी की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here