हद कर दी : झोले में डाल नवजात को खेत में फेंका

0
1409

– जीवित था मासूम, ले गई महिला
बक्सर खबर। समय बदल रहा है और मर्यादाए तार-तार हो रही है। धनसोई थाना क्षेत्र से वायरल हो रही एक तस्वीर इसी घटना को बयां कर रही है। जहां एक मासूम को झोले में करके गांव से दूर बधार में फेंक दिया गया था  हालांकि ऊपर वाले की नेमत कहिए कुछ लोग वहां पहुंच गए। झोले से रोते बच्चे की आवाज सुनकर एक महिला उसके पास गई। झोले में कपड़े के गट्ठर था। खोला तो उसके अंदर से एक मासूम बच्चा बाहर निकला। उसे देखते ही महिला का दिल पसीज गया और उसने उसे अपने गोद में लिया और अपने घर ले गई।

इसकी सूचना किसी को नहीं दी गई आज। रविवार को मीडिया तक यह बात धीरे-धीरे पहुंची तो इस संबंध में धनसोई पुलिस से भी पूछा गया। थानाध्यक्ष के अनुसार वहां तक किसी ने इसकी सूचना नहीं दी है। यह टूटते जा रहे सामाजिक ताना-बाना से जुड़ी एक घटना है  वहीं कुछ लोगों ने यह भी कहा यह मामला सिर्फ लोक मर्यादा का नहीं धनसोई इलाके में चल रहे अवैध नर्सिंग होम का नतीजा है। जहां इस तरह के नजायज मामलों को बखूबी अंजाम दिया जाता है और पूरे मामले को छिपाने के लिए बच्चे को इस तरह दूर खेत में छोड़ दिया जाता है। वैसे घटना के पीछे वजह जो भी हो सामाजिक मर्यादा हो या लोक लाज लेकिन एक जीवित मासूम कोई  झोले में फेंकना सबको चौंका देने वाली खबर है। और समाज को शर्मसार करने वाली भी।

न्यूज़ बुलेटिन बक्सर: 3 जुलाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here