-पथ निर्माण मंत्री के अनुसार पौने छह करोड़
बक्सर खबर। नयाबाजार की मुख्य सड़क चौड़ी होगी। जो बाजार समिति होते मठीया मोड़ तक जाती है। इसके निमार्ण पर 5 करोड़ 78 लाख रुपये खर्च होंगे। पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव द्वारा 22 जुलाई को ही इसकी जानकारी मीडिया के साथ साझा की गई थी। उनके अनुसार चार जिलों की एक-एक सड़क के लिए निविदा समिति ने प्रस्ताव पारित किया है।
जिसमें बक्सर की नयाबाजार सड़क शामिल है। इसका कार्य 6 से 18 माह के अंदर पूरा किया जाएगा। बक्सर शहर में नयाबाजार अथवा बाजार समिति रोड के नाम से पहचानी जाने वाली सड़क सिंगल लेन की है। इस वजह से आने-जाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना होता है। विभाग के अनुसार इसे इंटर मीडिएट लेन के रुप में परिवर्तित किया जाना है।